विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस

बुजुर्गों से पीढ़ी है, बड़े बुजुर्गों से मान,

सर झुका कर करना, इनका सम्मान। 

वट वृक्ष हैं यह, होते खुशहाली की छाँव,

घर की तरक्की में होता उनका योगदान।।


परिपक्वता, अनुभव इनके, होते हैं अनमोल

कुर्बानियाँ देते अनेक, पर बोलें न कोई बोल।

खुद से पहले, सदा परिवार को रखते, 

बागवां बन सींचते, करते न तोल-मोल।।


विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस,

प्रतिवर्ष 21 अगस्त को मनाया जाता है ।

वरिष्ठ लोग को आदर सम्मान मिले,

नव पीढ़ी में जागरूकता लाया जाता है।।


पहली बार इस उत्सव को,

सन्  1991 में मनाया गया।

बुजुर्गों के प्रति दुर्व्यवहार को,

समाज में आईना दिखाया गया।।


अधिकारिक तौर पर अमेरिका द्वारा 1988 को,

पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन द्वारा स्थापित किया गया

19 अगस्त 1988 को, 5847 की घोषणा से,

तीसरे युग के राष्ट्रीय दिवस, रूप में मनाया गया।।


रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews