५४९~ अनमोल मिथलेश यादव मॉडल प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज (पश्चिमी) द्वितीय, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली, उत्तर प्रदेश

 🏅#अनमोल_रत्न🏅

👉1..शिक्षक का परिचय :-
मिथलेश यादव (स.अ.)
मॉडल प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज (पश्चिमी) द्वितीय, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली, उत्तर प्रदेश


प्रथम नियुक्ति :- 02/07/2016
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त :- 02/07/2016

👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A. स्वयं के प्रयास: विद्यालय में नियुक्ति के समय से ही हमें समय सारणी के अनुसार कक्षा आवंटित की गई। समय-समय पर समय सारणी में परिवर्तन भी होता रहा उसी दौरान विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने में मेरे द्वारा यही प्रयास रहता था कि मैं जिस किसी भी कक्षा में पढ़ाने जाऊं उस कक्षा के छात्रों की शैक्षिक गतिविधियों, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलकूद इत्यादि गतिविधियों में प्रतिभागिता बढ़े। बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ भावनात्मक और सामाजिक विकास हो सके तथा इन सभी गतिविधियों को देखकर विद्यालय के अन्य छात्रों एवं विद्यालय के आस -पास निवास करने वाले अभिभावकों में भी विद्यालय के प्रति रुझान बढ़े और वे अपने बच्चों का नामांकन किसी प्राइवेट स्कूल की अपेक्षा हमारे विद्यालय में कराएं ताकि विद्यालय में छात्रों की संख्या प्रतिशत भी अधिक से अधिक बढ़े और परिणाम स्वरूप हुआ भी यही कि हमारे विद्यालय के छात्र शैक्षणिक स्तर पर निरंतर उन्नति कर रहे हैं। मेरे द्वारा तथा छात्रों के द्वारा बनाए गए t.l.m. से एवं विभिन्न गतिविधियों तथा नवाचारों से कक्षा-कक्ष का वातावरण शैक्षिक स्तर पर निरंतर सकारात्मक होता चला गया। हमारे विद्यालय के निरंतर बढ़ते हुए शैक्षिक प्रयासों के फलस्वरूप प्रशासन के द्वारा विद्यालय में प्रोजेक्टर भी लगाया गया है जिसका छात्रों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है जिसके परिणाम स्वरूप हमारे प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी वर्तमान समय में आईसीटी के उपयोग को समझ पा रहे हैं और उसका उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर पा रहे हैं। 2016 से पहले खेलकूद के स्तर में हमारे विद्यालय के द्वारा कभी भी ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग नहीं किया जाता था किंतु आज की वर्तमान स्थिति यह है कि हमारा विद्यालय पिछले 3 वर्षों से लगातार ब्लॉक स्तर पर चैंपियन बना हुआ है। इससे बच्चों का स्वास्थ्य तो अच्छा होता ही है साथ ही साथ विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति भी बनी रहती है। जिसका सीधा-सीधा असर उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार के रूप में देखने को मिलता है।
B. अन्य शिक्षकों के सहयोग से :- सभी शिक्षकों के द्वारा इन गतिविधियों में समय-समय पर उचित सहयोग किया जाता रहा है इसके अतिरिक्त प्रार्थना सभा, पी.टी., सूक्ष्म व्यायाम आदि गतिविधियों में भी सभी शिक्षकों का सहयोग रहता है तथा अभिभावक संपर्क के दौरान भी सभी शिक्षकों के द्वारा समय-समय पर अपना बहुमूल्य योगदान दिया जाता रहा है।


C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से :- ब्लाक चेयरमैन द्वारा, सभासद द्वारा, एसएमसी के सदस्यों द्वारा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर विद्यालय में आकर बच्चों को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा है।
D. शासन के सहयोग से :- शासन के द्वारा समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिससे कि बच्चों में विद्यालय के प्रति रुझान निश्चित रूप से बड़ा है।
E. जन सहभागिता से :- कोविड-19 के दौरान घर-घर पाठशाला चलाने के लिए हमें जनप्रतिनिधियों का परस्पर सहयोग मिलता रहा है इसके अतिरिक्त PTM में अभिभावकों की उपस्थिति से स्वयं के कार्यों को तथा बच्चों के कार्य को समझने में और समझाने में सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है।


👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम :-
A. प्रयास से पहले और प्रयास के बाद नामांकन :-
पहले नामांकन 124 और वर्त्तमान नामांकन 151 है।


👉4- विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ :-
A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण :- विज्ञान प्रदर्शनी 2017 में हमारे विद्यालय के छात्रों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
B- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियाँ :- हमारे विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होने का अवसर मिलना और उसकी तैयारी करके परीक्षा में सम्मिलित होना ही उनके लिए एक विशेष उपलब्धि है।
👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ :- हमारे विद्यालय में छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण कराया जाता रहा है। साथ ही साथ सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में भी विद्यालय हमेशा आगे रहा है जैसा कि कहा भी गया है "स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है" विद्यालय में प्रतिदिन "योगाभ्यास" कराया जाता है तथा खेलकूद गतिविधियों के लिए उपयुक्त मैदान होने के कारण समय-समय पर छात्रों को  खेलकूद का अभ्यास भी कराया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप हमारा विद्यालय "पिछले 3 वर्षों से लगातार ब्लॉक स्तर पर चैंपियन रहा है" एवं अपने खेलकूद का प्रदर्शन जिला स्तर पर भी करता रहा है।






👉6- शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां:-
A. शिक्षकों के नवाचारों का विवरण :-
"बच्चों का शब्दकोष" एक नवाचार किया गया है जिसमें बच्चों के द्वारा सीखे गए शब्दों को लिखकर चार्ट पर चस्पा कर दिया जाता है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02195jHSF6xPXYh36fYM87oHkEWhCFKRfmFTGrtfnvjjToSP91zvznqxi5EdEhbQeBl&id=100069042482506

👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश :-  मिशन शिक्षण संवाद की टीम के द्वारा किए गए प्रयासों से हमें ऊर्जा मिलती है तथा मिशन शिक्षण संवाद टीम के द्वारा प्रेषित सामग्री हमें छात्रों को और अधिक उन्नत बनाने में सहायक होती है।

👉8- शिक्षक समाज के लिए संदेश :- शैक्षणिक गतिविधियों को साझा करने वाले इस मंच पर आप सभी लोग सक्रिय बने रहें क्योंकि आप सभी शिक्षक साथियों के प्रयासों से हम प्रेरणा पाते हैं और आपके द्वारा अपने विद्यालयों में  निरंतर किए गए प्रयासों से हमें बल मिलता है जिससे हम अपने विद्यालय में भी कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित होते हैं।
👉9- संकलन एवं सहयोग
रूपेंद्र सिंह
मिशन शिक्षण संवाद परिवार बरेली

नोट : यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो आपसी सीखने- सिखाने एवं शिक्षकों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए समाज में बनी हुई नकारात्मकता को नष्ट कर, सकारात्मक संदेश देने के लिए अपने कार्यों का विवरण एवं उसे प्रमाणित करती हुई फोटो को मिशन शिक्षण संवाद परिवार के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेजते रहें, सीखते रहें और सिखाते रहें।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
22-08-2022

Comments

Total Pageviews