दास व्यापार उन्मूलन दिवस

संयुक्त राष्ट्र प्रतिवर्ष 23 अगस्त को,

दास व्यापार और उन्मूलन दिवस मनाता है।

यह दिवस दास व्यापार के स्मृति रूप में,

अंकित त्रासदी के याद में मनाया जाता है।।


उन पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में,

जिन्होंने 1791, 'सेंट डोमिगु' में विद्रोह किया था।

गुलामी और अमानवीकरण के विरुद्ध,

उसके अंत का मार्ग प्रशस्त किया था।।


यह दिवस पहली बार , "हैती" शहर में, 

23 अगस्त 1998 को, स्मरण रूप में मनाया गया।

23 अगस्त 1999 को सेनेगल और गौरी में,

दास व्यापर और उसके उन्मूलन में मनाया गया।।


रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews