५६४~ अनमोल रत्न नीलम राय प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह, काशी विद्यापीठ, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

 🏅अनमोल रत्न🏅

👉1..शिक्षक का परिचय:-
नीलम राय
प्राथमिक विद्यालय मंडुवाडीह, काशी विद्यापीठ, वाराणसी, उत्तर प्रदेश


वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 20 अगस्त 2010
👉1- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास: प्रार्थना सभा को रोचक बनाने से बच्चों की उपस्थिति पर बहुत प्रभाव पड़ा।
विभिन्न नवाचार जैसे रोल प्ले, नाटक, गांव में नुक्कड़ नाटक के नियमित प्रयोग से बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार हुआ और अभिभावकों का विश्वास स्कूल के प्रति बढ़ा।
मेरे द्वारा बच्चों को योग करने के लिए कारपेट, स्कूल के लिए आलमारी, हर कक्षा के लिए  कापियां, कलर रबड़ कटर आदि प्रदान किया गया।
B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से: पठन-पाठन, गतिविधि आधारित शिक्षण,  शिक्षको के द्वारा गमले और पोधे, प्रधानाचार्य के बच्चों द्वारा स्मार्ट टीवी का सहयोग।
C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से: पेड़ पौधों एवं गमलों का सहयोग।
D- शासन के सहयोग से : प्रोजेक्टर युक्त स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी।
E- जन सहभागिता से: विद्यालय का रखरखाव एवं सुरक्षा।











👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम:
प्रयास से पहले  220 और प्रयास के बाद नामांकन 290

👉4- विद्यार्थियों की
उपलब्धियाँ:-
A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण :
विद्यार्थियों की  उपलब्धियाँ: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ओलंपियाड में  गणित में बच्चे का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित GK के प्रतियोगिता में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाराणसी में माननीय प्रधानमंत्री जी आगमन पर उनसे मिलने के लिए विद्यालय की कक्षा 4 की छात्रा जानवी का चयन।

👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-प्रार्थना सभा का आयोजन प्रतिदिन अलग-अलग प्रार्थना एवं साउंड सिस्टम के साथ, प्रार्थना सभा में बच्चों को कविता और कहानी सुनाने का अवसर, खेलकूद तथा विभिन्न त्योहारों पर उससे संबंधित गतिविधियां, पुस्तकालय एवं स्मार्ट कक्ष का नियमित प्रयोग।







👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां:- वाराणसी के डीएम सर द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार, विद्यालय की फाइव स्टार रैंकिंग।
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण:- आईसीटी का नियमित प्रयोग, कक्षा को रोचक बनाने के लिए विभिन्न TLM का प्रतिदिन प्रयोग, प्रत्येक दिन विषय से संबंधित गतिविधियां।
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों विवरण:
C- शिक्षकों की अन्य उपलब्धियाँ:
मिशन शिक्षण संवाद द्वारा शिक्षा रत्न सम्मान, मिशन शक्ति अभियान  शक्ति योद्धा का सम्मान पत्र, डिटॉल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत स्वच्छता के लिए प्रमाण पत्र,
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आईसीटी प्रयोग के लिए प्रमाण पत्र।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0356Y218oLajj4CF8oiGbURvCz6G39AJwgSpd9FkvhXth3LZcxQ6aDGUpU9H73Ds1kl&id=100069042482506

👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश: शिक्षा का उत्थान एवं मानवता का कल्याण के लिए सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से सीखें और सभी को सिखाएं।

👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:- शिक्षक वह मार्गदशक है जो आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाता है इसलिए शिक्षक को समर्पित होकर कार्य करना चाहिए।
👉9- संकलन एवं सहयोग
सरिता राय / रविन्द्र सर
मिशन शिक्षण संवाद परिवार वाराणसी
नोट :- यदि आपने और आपके किसी परिचित शिक्षक साथी ने अपने स्वयं के प्रयासों, समर्पण और संवेदनशीलता से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्य किए हैं तो भेजते रहें, भिजवाते रहें और सीखते - सिखाते रहें।।
बहुत-बहुत धन्यवाद!
हार्दिक शुभकामनाएँ!
28-08-2022 

Comments

Total Pageviews