जीवन को दिशा देंगे

इस ज्ञान के मन्दिर से जीवन को दिशा देंगे
जीवन को दिशा देंगे

गुरबत में घिरा मानव कुछ जान नही पाता
क्या महत्व है शिक्षा का पहचान नही पाता

हम ये सोच बदल देंगे -2
इस ज्ञान के मन्दिर से जीवन को दिशा देंगे
जीवन को दिशा देंगे

प्रवेश बढ़ाकर के ठहराव भी लाना है
इन फूल से बच्चों को विद्या से महकाना है
ज्ञान के दीये जला देंगे -2
इस ज्ञान के मन्दिर से जीवन को दिशा देंगे
जीवन को दिशा देंगे

प्रात: भजन करा कर के ,मध्यान्ह भोजन भी कराना है
ये तय है के हम सबको , बच्चों को पढ़ाना है
हम अज्ञान के विषधर को कुचल देंगे -2
इस ज्ञान के मन्दिर से जीवन को दिशा देंगे
जीवन को दिशा देंगे

रचयिता
मनोज डागर,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भनेड़ा खुर्द, 
विकास खण्ड-लोनी, 
जनपद-ग़ाज़ियाबाद।

Comments

Total Pageviews

1164409