अभिभावक जागरूकता गीत
हिन्दी वर्णमाला पर आधारित अभिभावक जागरूकता गीत
अक्षर ज्ञान इन्हें करायें
आओ स्कूल में नाम लिखायें॥
इनसे अभी न काम कराओ
ईश्वर से कुछ तो घबराओ॥
उछल कूद है इनका काम
ऊँचा करेंगे गाँव का नाम।
एक भी बच्चा छूट न जाए
ऐसा करके पुण्य कमाएँ।
ओ अभिभावक तुम्हें प्रणाम
और न कराओ घर के काम।
अंधकार को दूर भगाओ
अ: शिक्षा का दीप जलाओ।
करो स्वयं ही खेत के काम
खेत का इनसे न लो काम।
गरीब-अमीर यहाँ एक समान
घर जैसा सबका सम्मान।
चर्चा घर घर आप चलायें
छात्र नामांकन खूब बढ़ायें।
जूता मोजा मुफ्त में मिलता
झटपट भैय्या पहन कर चलता।
टी सी बिना रुके नहीं काम
ठहरो नहीं लिखाओ नाम।
ड्रेस भी यहाँ मुफ्त है मिलता
ढक कर खाना भी है पकता।
तन-मन से अब करें पढ़ाई
थक कर नहीं बैठना भाई।
दर-दर नहीं भटकना भाई
धीरज से तुम करो पढ़ाई।
नहीं है कोई शुल्क चुकाना
हर बच्चे का नाम लिखाना।
पढ़ें लिखें सब बनें महान
फुर्सत मिले तो कर लें काम।
बेटा-बेटी एक समान
भारत मेरा देश महान।
मुफ्त शिक्षा का मिलता उपहार
यही है शिक्षा का अधिकार।
रोक दो घर के सारे काम
लिखवाओ स्कूल में नाम।
वादा कर लो अबकी बार
शिक्षित हो पूरा परिवार।
षड्दर्शन भारत का गौरव कहलाये
समाज को हम ये समझायें
हर बच्चा स्कूल को जाये।
क्षण में सम्मान दिलाती शिक्षा
त्रुटि को सदा मिटाती शिक्षा
ज्ञानी हमें बनाती शिक्षा।।।।
रचयिता
ओमकार पाण्डेय,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय किरतापुर,
विकास क्षेत्र-सकरन,
जनपद सीतापुर।
Comments
Post a Comment