स्कूल चलो अभियान गीत
स्कूल जाना मुझको अच्छा लगता है
पढ़ना लिखना मुझको अच्छा लगता है ।
पढ़ लिख कर मैं भी साक्षर बन जाना है
अपने गाँव को भी साक्षर बनाना है
स्कूल जाना मुझको अच्छा लगता है
पढ़ना लिखना मुझको अच्छा लगता है।
पढ़ना लिखना हर बच्चे का अधिकार है
अभी काम छोड़ो जीवन भर तो काम है
स्कूल जाना मुझको अच्छा लगता है
पढ़ना लिखना मुझको अच्छा लगता है।
अशिक्षित के अभिशाप से मुझे बचा लो
मम्मी पापा मेरा नाम लिखवा दो
स्कूल जाकर मुझको खूब पढ़ना है
अपने गांव का नाम रोशन करना है
स्कूल जाना मुझको अच्छा लगता है
पढ़ना लिखना मुझको अच्छा लगता है।
(काजल, कक्षा -6)
स्कूल जाकर अजीत सर से पढ़ना है
मुझको अब सबसे आगे रहना है
स्कूल जाना मुझको अच्छा लगता है
पढ़ना लिखना मुझको अच्छा लगता है ।
रचयिता
अजीत कुमार श्रीवास्तव,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर शुमाली,
विकास खण्ड-सैदनगर,
जनपद-रामपुर।
पढ़ना लिखना मुझको अच्छा लगता है ।
पढ़ लिख कर मैं भी साक्षर बन जाना है
अपने गाँव को भी साक्षर बनाना है
स्कूल जाना मुझको अच्छा लगता है
पढ़ना लिखना मुझको अच्छा लगता है।
पढ़ना लिखना हर बच्चे का अधिकार है
अभी काम छोड़ो जीवन भर तो काम है
स्कूल जाना मुझको अच्छा लगता है
पढ़ना लिखना मुझको अच्छा लगता है।
अशिक्षित के अभिशाप से मुझे बचा लो
मम्मी पापा मेरा नाम लिखवा दो
स्कूल जाकर मुझको खूब पढ़ना है
अपने गांव का नाम रोशन करना है
स्कूल जाना मुझको अच्छा लगता है
पढ़ना लिखना मुझको अच्छा लगता है।
(काजल, कक्षा -6)
स्कूल जाकर अजीत सर से पढ़ना है
मुझको अब सबसे आगे रहना है
स्कूल जाना मुझको अच्छा लगता है
पढ़ना लिखना मुझको अच्छा लगता है ।
रचयिता
अजीत कुमार श्रीवास्तव,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर शुमाली,
विकास खण्ड-सैदनगर,
जनपद-रामपुर।
Comments
Post a Comment