ईश्वर का सत्कार
ईश्वर का सत्कार करो
समय से पूरा काम करो,
मिला है मानव तन जो हमको
जीवन ना बेकार करो।।
ठान लिया है मन में हमने
कुछ करके दिखलाने को,
कर्म ही सेवा ,कर्म ही पूजा
प्रेम से ही सब काम करो ,
जिससे अपना धन्य जनम हो
जीवन ना बेकार करो।।
ईश्वर का सत्कार करो.........
प्रभु ने जन्म दिया है गर तो
दुखियों का दुःख दूर करो,
आने वाली हर बाधा को
मिलकर चकनाचूर करो,
जिससे अपना कर्म सफल हो
जीवन ना बेकार करो।।
ईश्वर का सत्कार करो..........
दीपक बन कर जला करो तुम
तम, जग का हर लेने को,
दूर करेंगे अशिक्षा- बुराई
जीवन धन्य बनाने को,
जिससे अपनी शिक्षा सफल हो
जीवन ना बेकार करो ।।
ईश्वर का सत्कार करो
समय से पूरा काम करो।
मिला है मानव तन जो हमको
जीवन ना बेकार करो।।
रचयिता
डॉ0 विभा शुक्ला,
प्रधानाध्यापक,
अभिनव प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार,
विकास खण्ड-बदलापुर,
जनपद-जौनपुर ।
समय से पूरा काम करो,
मिला है मानव तन जो हमको
जीवन ना बेकार करो।।
ठान लिया है मन में हमने
कुछ करके दिखलाने को,
कर्म ही सेवा ,कर्म ही पूजा
प्रेम से ही सब काम करो ,
जिससे अपना धन्य जनम हो
जीवन ना बेकार करो।।
ईश्वर का सत्कार करो.........
प्रभु ने जन्म दिया है गर तो
दुखियों का दुःख दूर करो,
आने वाली हर बाधा को
मिलकर चकनाचूर करो,
जिससे अपना कर्म सफल हो
जीवन ना बेकार करो।।
ईश्वर का सत्कार करो..........
दीपक बन कर जला करो तुम
तम, जग का हर लेने को,
दूर करेंगे अशिक्षा- बुराई
जीवन धन्य बनाने को,
जिससे अपनी शिक्षा सफल हो
जीवन ना बेकार करो ।।
ईश्वर का सत्कार करो
समय से पूरा काम करो।
मिला है मानव तन जो हमको
जीवन ना बेकार करो।।
रचयिता
डॉ0 विभा शुक्ला,
प्रधानाध्यापक,
अभिनव प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार,
विकास खण्ड-बदलापुर,
जनपद-जौनपुर ।
बहुत सुंदर कविता
ReplyDeleteVery Nice mam🙏🇮🇳
ReplyDelete