सुबह उठो

सुबह उठो जी सुबह उठो
सारे बच्चे सुबह उठो
अच्छे बच्चे होते हैं
रोज जो मंजन करते हैं

बीमारी दूर भगाना है
रोज ही हमको नहाना है,
स्कूल चलो जी स्कूल चलो
सारे बच्चे स्कूल चलो

पढ़ने का अब काम करो
गुरुओं का सम्मान करो
खेलो कूदो मस्त रहो
अपनी सेहत का ध्यान करो

आराम करो जी आराम करो
सारे बच्चे आराम करो।।

रचयिता
मनु श्वेता,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय खेड़ी कुरैश,
विकास क्षेत्र-खतौली,
मुज़फ्फरनगर।

Comments

Total Pageviews

1164465