आरम्भिक गणित
'पूर्ववर्ती' पिछली संख्या
एक घटाकर लायें
'अनुवर्ती' है अगली संख्या
एक जोड़कर पायें
'छोटी संख्या' 'बड़ी संख्या'
तीर हमें बतलाये
छोटे की ही ओर हमेशा
नोंक तीर की आये
छोटा पहले बड़ा बाद में
'आरोही क्रम' जानो
और बड़े के बाद में छोटा
'अवरोही क्रम' मानो
एक संख्या अंक अनेक
अलग-अलग स्थान
जितना बायीं ओर अंक हो
उतना ऊँचा 'मान'
दस गुना बढ़ जाती है
बायें अंक की साख
इकाई, दहाई, सैकड़ा
हज़ार, दस हज़ार
एक वर्ष में 12 माह
माह में हफ्ते 4
माह में प्रायः 30 दिन
हफ्ते में दिन 7
हर दिन होते 24 घंटे
हर घंटा मिनट 60
एक मिनट में 60 सेकंड
आओ कर लें याद
रचनाकार
प्रशान्त अग्रवाल,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय डहिया,
विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी,
ज़िला-बरेली (उ.प्र.)
एक घटाकर लायें
'अनुवर्ती' है अगली संख्या
एक जोड़कर पायें
'छोटी संख्या' 'बड़ी संख्या'
तीर हमें बतलाये
छोटे की ही ओर हमेशा
नोंक तीर की आये
छोटा पहले बड़ा बाद में
'आरोही क्रम' जानो
और बड़े के बाद में छोटा
'अवरोही क्रम' मानो
एक संख्या अंक अनेक
अलग-अलग स्थान
जितना बायीं ओर अंक हो
उतना ऊँचा 'मान'
दस गुना बढ़ जाती है
बायें अंक की साख
इकाई, दहाई, सैकड़ा
हज़ार, दस हज़ार
एक वर्ष में 12 माह
माह में हफ्ते 4
माह में प्रायः 30 दिन
हफ्ते में दिन 7
हर दिन होते 24 घंटे
हर घंटा मिनट 60
एक मिनट में 60 सेकंड
आओ कर लें याद
रचनाकार
प्रशान्त अग्रवाल,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय डहिया,
विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी,
ज़िला-बरेली (उ.प्र.)
Nice
ReplyDelete