फोटोग्राफ

मीठी-मीठी प्यारी-प्यारी,

यादों को सहेजते फोटोग्राफ।

जीवन के हजारों रंग, खुद में,

समेटे रहते फोटोग्राफ।


बचपन की नटखट शैतानी की,

याद दिलाते फोटोग्राफ।

जवानी के रंगीन पलों को,

हर पल दर्शाते फोटोग्राफ।


मात पिता के प्यार दुलार का,

एहसास कराते फोटोग्राफ।

भाई बहना के झगड़े प्यारे,

याद दिलाते फोटोग्राफ।


करके के कैद कुदरत के नजारे,

दिल बहलाते फोटोग्राफ।

नदियाँ, पर्वत, फूल और जंगल को,

खुद में समाते फोटोग्राफ।


परदेश में हो जब कोई अपना,

तब धीर बँधाते फोटोग्राफ।

मौज और मस्ती यारों संग की,

धूम मचाते फोटोग्राफ।


समाज की कड़वी सच्चाई को,

करते उजागर फोटोग्राफ।

नेताओं की करतूतों को भी,

जग जाहिर करते फोटोग्राफ।


झूठे और मक्कारों को सच का,

आईना दिखाते फोटोग्राफ।

गागर में सागर को भर जाते,

ये प्यारे-प्यारे फोटोग्राफ।


आओ मनाएँ हम सब मिलकर,

आज दिवस फोटोग्राफ।

खींचे और खिंचवाएँ हम सब,

नित प्यारे-प्यारे फोटोग्राफ।


रचनाकार

सपना,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय उजीतीपुर,
विकास खण्ड-भाग्यनगर,
जनपद-औरैया।



Comments

Total Pageviews