ई - पाठशाला

घर बन गया है अब अध्ययनशाला

आयी मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला

सीखने-सिखाने का है ये मंच आला

आयी मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला।


शैक्षिक सामग्री तो हर हफ्ते पाते

देखो इसमें कितने विषय समाते

समाज, विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी

और रेडियो पर आओ सीखें अंग्रेजी

ज्ञान के पुष्पों से गुँथी सुंदर ये माला

आयी मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला।


ऐप मिले हैं सबको कितने प्यारे

प्रेरणा लक्ष्य, रीड एलांग, दीक्षा सारे

शिक्षक लें ट्रेनिंग, बच्चे दीक्षा से पढ़ते

बखान उपयोगिता का सभी हैं करते। 

गुरु शिष्य की ये उत्तम प्रयोगशाला

आयी मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला।


बच्चें रीड एलांग संग पढ़ना सीखें

कहानी पढ़कर खुद गढ़ना सीखें

स्टार मिले जब हौसला बढ़ जाये

चेहरों पर उनके खुशियाँ छाये

सुंदर रंगों से सजी ये रंगशाला

आयी मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला।


दूरदर्शन भी क्या किसी से कम है

रोज नौ से एक का समय भी तय है।

साधन सुलभ हैं पढ़ने के कितने सारे

फिर क्यूँ रहेंगे वंचित बच्चे प्यारे।

ज्ञान तिलक करे ये अभिषेकशाला

आयी मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला।


व्हाट्सऐप, वीडियो, क्विज अलबेला

रोचक गतिविधियों का लगा है मेला

ऑनलाइन शिक्षा ज्योति फैलायें

"सुमन" ये बात सभी को बतलाये

पढ़े हर बालक पढ़ेगी हर बाला 

आयी मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला।


घर बन गया है अब अध्ययनशाला

आयी मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला

सीखने- सिखाने का है ये मंच आला

आयी मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला।


रचयिता

सुमन सिंह,

सहायक अध्यापक,

उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्ली,

विकास खण्ड-चोपन, 

जनपद-सोनभद्र।



Comments

Post a Comment

Total Pageviews