अन्नपूर्णा देवी

23 अप्रैल 1927 को जन्म लिया,

अन्नपूर्णा देवी था नाम दिया।

अलाउद्दीन खान की बेटी और शिष्या,

भारत की प्रमुख संगीतकार का काम किया।।


सरोद वादक उस्ताद अली थे उनके भाई,

संगीत का ज्ञान ये उनसे पायी।

हरिप्रसाद चौरसिया, निखिल बनर्जी थे शिष्य,

मैहर घराना से एक पहचान थी पायी।।


1977 में भारत सरकार द्वारा हुईं सम्मानित,

पद्मभूषण से अन्नपूर्णा देवी हुईं सम्मानित।

मूल नाम था उनका "रोशन आरा",

पन्डित रविशंकर से विवाह किया स्थापित।।


रविशंकर से इक्कीस वर्ष में हुआ विवाह विच्छेद,

ऋषि कुमार पांडेय से हुआ विवाह पुनः।

2013 में पांड्या का हुआ निधन,

3 अक्टूबर 2018 में हुआ अन्नपूर्णा देवी का निधन।।


रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,

जनपद-बाँदा।


Comments

Total Pageviews