विश्व यकृत दिवस

बहिस्रावी ग्रन्थि है यकृत

पेट के अंदर होती है स्थित।

पित्त लवणों का करता संश्लेषण,

विज्ञान ने बताया इसका विश्लेषण।।


विषाक्त पदार्थ खाने पर,

यकृत में ही संक्रमण होता।

लापरवाही करने वाला,

सदैव ही है रहता रोता।।


पत्तेदार सब्जी, मौसमी फल

हमेशा सेवन करना चाहिए।

स्वस्थ शरीर के लिए

यकृत हमेशा स्वस्थ रखना चाहिए।


रचयिता
सुधांशु श्रीवास्तव,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर,
विकास खण्ड-ऐरायां, 
जनपद-फ़तेहपुर।

Comments

Total Pageviews