योग अभ्यास ,वाराणसी

◆मिशन शिक्षण संवाद : योग अभ्यास ◆


योग करके निरोग बनना है तो प्रेरणा इन छोटे बच्चों से लिजिये जिन्हे देख कर आप स्वयं उत्साहित व प्रेरित हो जायेंगे योग करने के लिये ।
露‍♀️ P.S Chandpur, Varanasi  मे शिक्षक  सत्येन्द्र कुमार जी द्वारा इन छोटे छोटे बच्चों को रोज योग अभ्यास कराया जाता है । कठिन से कठिन आसन बच्चे सही और सरलता से करते है।
☆ पूर्ण धनुरासन , मत्स्यासन,पद्द्यासन, सर्वान्गासन जैसे आसन जो बड़े बड़े नही कर पाते वो येह बच्चे कर के दिखा देते हैं।
露‍♀️ P.S  Badanpur, Mainpuri की शिक्षिका प्रज्ञा श्रीवास्तव जी द्वारा बच्चों को प्रतिदिन योग अभ्यास मे सुर्यनमस्कर कराया जाता है। जिसमे स्वयं ही 12 आसन होते है। जिसे यह बच्चे पूर्ण उत्साह से सीखते व करते हैं।
☆ P.S Chakferi ,Rampur    मे शिक्षिका दीप्ति जी द्वारा छात्र/ छात्राओं को योग अभ्यास कराया जाता है। 
बच्चों को वृक्षासन, भुजन्गासन , चक्रासन व प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है।
☆ प्रा• वि• पोवायाँ -1 शाहजहाँपुर की शिक्षिका गुन्जन गुप्ता जी द्वारा कराया जा रहा योग अभ्यास प्रेरणादायक है । कमाल का प्रयास है  बच्चे को जो अभी से पूर्ण भुजन्गासन कर लेते हैं।
शिक्षक व शिक्षिकाओं का प्रयास अनुकरणीय है तथा इन नन्हें - मुन्नो का योग प्रदर्शन सरहानीय है।
律‍♀योग आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हुए आपके जीवन को एक नई दिशा दिखाता है।律‍♂
                             
साभार :
दीप्ति - प्रा• वि• चख्फेरि ,रामपुर।
प्रज्ञा श्रीवास्तव - प्रा• वि• बदनपुर , मैनपुरी।
गुन्जन गुप्ता - प्रा • वि• पोवायाँ-1 , शाहजहाँपुर।
सत्येन्द्र कुमार - प्रा• वि• चाँदपुर, वाराणसी।
संकलन : -
टीम मिशन शिक्षण संवाद

Comments

Total Pageviews