खूब पढ़ें खूब बढ़ें

"शिक्षा ही जीवन का आधार है,
इसके बिना जीवन निराधार है।
शिक्षा ही जिन्दगी का सच्चा अर्थ बताती है,
सत्य और अनंत उन्नति का मार्ग बताती है।
शिक्षक नित नवीन सबक सिखाते हैं,
सब को स्वाभिमान से जीना सिखाते हैं।
बिन पढ़े लिखे लोग पशु समान होते हैं,
जो न पढ़ाये अपने बच्चे वो मात पिता शत्रु समान होते हैं।
जिंदगी में शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए।
'खूब पढ़ें खूब बढ़ें" ये जीवन का मूलमंत्र होना चाहिए।।"

रचयिता
अभिषेक शुक्ला,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय लदपुरा,
विकास क्षेत्र-अमरिया,
जिला-पीलीभीत।
मो.न.9450375290

Comments

Total Pageviews