पदार्थ की अवस्थाएँ

आओ बूझो  विज्ञान का ज्ञान,
 पढ़ लिखकर हम बनें महान।
आस-पास की वस्तुओं की करो पहचान,
 देती है तुमको पदार्थ-पदार्थ का ज्ञान।
 बनी हुई है जो अणु-अणु की शान,
आओ करें पदार्थ - पदार्थ की पहचान।
आओ बूझो विज्ञान का ज्ञान,
पढ़ लिखकर हम बनें महान।
ठोस, द्रव, और गैस रूप में करते इनका संज्ञान,
कार्य अलग है, पदार्थ अलग हैं, अलग इनकी पहचान।
 बर्फ को हम पकड़ सके हैं, पानी को भी थोड़ा,
पर वाष्प क्यों जाती है निकल ,
आओ जाने इसका विज्ञान।
आओ बूझो विज्ञान का ज्ञान,
पढ़ लिखकर हम बनें महान।
ठोस ईंट है, ठोस बर्फ है, डस्टर - चाक है ठोस,
ठोस मेज है, ठोस मेज पर रखा गुलदान।
पानी द्रव है, पारा द्रव है,
जलवाष्प गैस है, नाइट्रोजन और नियान‌,
इसका करते हम संज्ञान।।
आओ बूझो विज्ञान का ज्ञान ,
पढ़ लिखकर हम बनें महान।

रचयिता
आदित्या मौर्या,
सहायक अध्यापिका,
उच्च प्राथमिक विद्यालय कालाडुण्ड,
लखीमपुर, खीरी।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews