9- ग्रामरत्न दिनेश सिंह ग्राम पंचायत अमेल, बेतालघाट, नैनीताल, उत्तराखण्ड

 🙏समाज सेवी #ग्रामरत्न👏

🌷🌷 आदरणीय दिनेश सिंह जी, ग्राम पंचायत अमेल, बेतालघाट नैनीताल, उत्तराखण्ड शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय सेवादाता के रूप में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमेल, विकास खण्ड बेतालघाट, जनपद नैनीताल को अपना अमूल्य समय व सहयोग तन, मन, धन से देते रहे हैं। विद्यालय के सतत् विकास में आपका सहयोग औरों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहा है, आपके द्वारा छात्र नामांकन, मध्याह्न भोजन, विद्यालय निर्माण कार्यों व राष्ट्रीय पर्वों के आयोजन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सदैव बढ़ चढ़कर विद्यालय में सहयोग किया जाता है। 


आप स्वयं भी निजी विद्यालय में शिक्षक कर्तव्य का निर्वहन कर चुके हैं। आपका शिक्षण अनुभव व शिक्षण शैली छात्र संप्राप्ति में व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी महत्वपूर्ण रही है।

https://www.facebook.com/share/p/192qDeVXDk/



आपके द्वारा विगत चार वर्षों से SMC में एक सक्रिय सदस्य के रुप में विद्यालय को अपना सहयोग प्रदान किया गया है। पुस्तक वितरण व निःशुल्क ड्रेस वितरण आदि में आपने विद्यालय को भरपूर सहयोग दिया है।
कोरोना–काल में आपके द्वारा अपने आस-पास के बच्चों को शिक्षण में काफी मदद प्रदान की गई, अधिकांश अभिभावकों के पास मोबाइल नहीं था। आपने अपने स्तर से भी शिक्षण प्रक्रिया को सुचारू रखने में अमूल्य सहयोग प्रदान किया।💐💐💐💐

साभार: दिनेश सिंह
ग्राम पंचायत अमेल (समाजसेवी)🌸🌸
संकलन एवं सहयोग-संतोष कुमार जोशी, मण्डल संयोजक कुमाऊँ।

साभार- माधव सिंह नेगी
टीम मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड

Comments

Total Pageviews