महिला सशक्तीकरण विशेषांक- 332
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक- 332*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
दिनांक- 25.06.2025
नाम-माला सिंह
पद- सहायक अध्यापक
विद्यालय- प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर जिग्नेरा, शाहजहांपुर
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*👉
प्रथम नियुक्ति :- 18/11/15
वर्तमान नियुक्ति-प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर जिगनेरा
प्रारंभिक परिचय :- पिता बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन में कार्यरत रहे थे उनके साथ हर 3 साल में ट्रांसफर लेकर पूरे भारत भर का भ्रमण किया हर जगह की सभ्यता और संस्कृति को आत्मसात किया। हर 3 साल में दोस्त और स्कूल दोनों बदल जाते थे। इस प्रकार वसुदेव कुटुंबकम का असली मतलब समझ में आया। शादी भी एक फौजी से हुई । अपनी जॉब की वजह से उनसे अलग रहते हुए दोनों बच्चों की काफी समय तक अकेले परवरिश की साथ में नौकरी भी की काफी चुनौती पूर्ण और परेशानियों से भरा हुआ समय था परंतु अपनी कोशिश और हिम्मत से हर मुसीबत को पार किया।
विद्यालय की समस्याएं एवं समाधान :- जब इस विद्यालय में पोस्टिंग लेकर आई तो यहां देखा कि यहां पर काफी संख्या में दिव्यांग बच्चे थे परंतु उनकी शिक्षा की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी क्योंकि हमारे विद्यालय में जगह की कमी है परंतु छात्र संख्या ज्यादा है ऐसे में दिव्यांग बच्चों को अलग से पढ़ना बहुत ही मुश्किल और चुनौती पूर्ण कार्य था परंतु मैंने एक नई युक्ति निकाल के कक्षा एक के नव प्रवेशी बच्चों के साथ विद्यालय के समस्त दिव्यांग बच्चों का शिक्षण कार्य शुरू किया जिससे कि उनकी सीखने की गति को बढ़ावा मिला तथा छोटे बच्चों के साथ में उन्होंने सहज और सरल तरीके से अपने ज्ञान को बढ़ाया।
स्वयं के जीवन के संघर्ष एवं सफलताएं :- पिताजी की बड़ी इच्छा थी कि मैं एक वकील बनू इसके लिए मैंने वकालत की डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त की परंतु जब शादी एक फौजी से हुई तो उन्होंने कहा की वकालत नहीं कर पाओगी अगर जॉब करना चाहती हो तो कुछ ऐसा करो कि मेरे साथ भी रह सको और काम भी कर सको इसलिए उन्होंने मुझे B.Ed. करवा दिया। B.Ed. करने के बाद मेरी जॉब यूपी गवर्नमेंट में लगी साथ उनके तब भी नहीं रह पाए अकेले बच्चों का लालन पालन करना पड़ा परंतु मेहनत और लगन से हर काम संभव हो जाता है इसी तरह मैं भी संघर्ष करके अपने दोनों बच्चों को अकेले पाला साथ ही नौकरी भी की।
कार्य क्षेत्र की उपलब्धियां :- समावेशी शिक्षा पर नवाचार के लिए राज्य स्तर पर पुरस्कार, आईसीटी में नवाचार के लिए राज्य स्तर पर प्रतिभाग, डिजिटल स्टोरी कार्ड राज्य स्तर पर प्रतिभाग (दोनों प्रतियोगिताओं का परिणाम अभी आया नहीं है), एजूडल्स बरेली द्वारा सम्मानित, शैक्षिक नवाचार संगठन द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित।
स्वयं की उपलब्धियां- शिक्षिका , एक लेखिका, राष्ट्रीय स्वयंसेविका समूह की बौद्धिक प्रमुख।
मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश-मिशन शिक्षण संवाद के द्वारा जो भी कार्य आम शिक्षकों को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है वह निश्चित ही बधाई का पात्र है। यह ऐसे ही नित नहीं ऊंचाइयां प्राप्त करता रहे यही कामना है।
_✏संकलन_ -
ज्योति कुमारी
(शक्ति संवाद)
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment