37- मेरा विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गूमखाल, द्वारीखाल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड

 🌹 #मेरा_विद्यालय, #मेरा_गौरव 🌹

👉1- विद्यालय का नाम- रा०उ०प्रा०वि० गूमखाल
👉2-विकासखंड- द्वारीखाल, जिला- पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड।


👉3- स्थापना वर्ष-1994
👉4- छात्रों की उपलब्धि
a- शिक्षा के क्षेत्र में एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग।
स्वरचित कविता, कहानियों का राज्य स्तर व जनपद स्तर पर प्रकाशित होती हैं।
https://www.facebook.com/share/p/1Y5yLhmVxu/
b- खेलकूद के क्षेत्र में- ब्लॉक व जनपद स्तर पर प्रतिभाग।
c- सांस्कृतिक कार्यों में सहभागिता
d- रचनात्मक कार्य- लोक गीत, लोकनृत्य में बढ-चढकर प्रतिभाग।
e- कार्यानुभव- कविता का सृजन करना।
f- पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में- स्कूल व घर में पौधारोपण, रास्ते  व पन्देरे आदि की साफ-सफाई








g- स्कॉउटिंग/ रेडक्रॉस
समय-समय पर छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग और रेड क्रॉस के बारे में जानकारी देना- सभी छात्र/छात्राओं को लगातार जागरुक किया जाता है।
h- समाजोपयोगी कार्य- आनन्दम के तहत सभी विद्यार्थी परोपकार, दया, करुणा, आदर आदि का कार्य करके समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हैं।
i- अन्य-अपने घर में अपने माता, पिता का घर के कार्यों में भी हाथ बंटाते हैं। गांव के बुजुर्गों की भी सेवा करते हैं जैसे- उनके लिए बाजार से राशन पानी लाना व पन्देरे से पानी लाना आदि।







👉5- विद्यालय प्रबंध समिति / स्थानीय समाज द्वारा दिया गया सहयोग- विद्यालय में पेड़ पौधे लगाना, ग्राम सभा व न्याय पंचायत के द्वारा स्कूल में सीमेंट की कुर्सियां बनायी गयी पूरे आंगन में।
👉6- राष्ट्रीय पर्वों, राजकीय कार्यक्रमों का कार्यक्रम- सभी पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाये जाते हैं।




👉7- शिक्षकों का विवरण
1- प्र०प्र०अ० सरिता मैन्दोला।
2- श्रीमती अर्चना रावत
3- श्री नवीन कन्नौजिया
👉 विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधन- विद्यालय भवन,3 कक्षा-कक्ष 1, अतिरिक्त कक्ष 1 बरामदा, 1 प्रधानाध्यापक कक्ष/कार्यालय।
👉8- विद्यालय परिसर का विवरण-  विद्यालय में आँगन है जिसमें प्रार्थना स्थल है, कीचन गार्डन व फुलवारी है मध्याह्न भोजन बनाने हेतु कीचन कम स्टोर है। छोटे कार्य क्रमों हेतु एक मंच भी बना है।
संकलन- जिला संयोजक, श्रीमती रीता सेमवाल
संयोजक/सहयोग- हर्षवर्द्धन जमलोकी, टीम मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड।

धन्यवाद- टीम मिशन शिक्षण संवाद
वाट्सअप- 9458278429

Comments

Total Pageviews