13/2025, बाल कहानी-31 जनवरी


बाल कहानी- भाई का त्याग
---------------------
एक गाँव में रामू नाम का एक गरीब किसान रहता था। उसकी दो सन्तानें थीं, जिनका नाम धन्नू और मन्नू था।धन्नू की उम्र दस वर्ष और मन्नू की उम्र आठ वर्ष थी। परिवार में इतनी गरीबी थी कि ढ़ंग से दो वक्त की रोटी भी मिलना मुश्किल था। पत्नी रमकलिया घर और बच्चों की देखभाल करती थी और बच्चे पास के सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते थे।किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके रामू अपने परिवार का पोषण कर रहा था और बच्चों को पढा रहा था।धीरे-धीरे समय का पहिया चलता गया और उसके दोनों बच्चे पढ़ने में बहुत अच्छे थे। धन्नू ने बारहवीं की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की और मन्नू ने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। आगे की पढ़ाई के लिए अब धन्नू को शहर को जाना था, लेकिन ऐसे ही वक्त उनके परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा और अचानक डेंगू की बीमारी से रामू काल के गाल में समा गया। माँ और पुत्रों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार पर मुसीबत को आता देख धन्नू सोचता है कि, "मैं तो बड़ा हो गया हूँ। क्यों न मैं ही मेहनत करूँ और कमाकर मन्नू को पढाऊँ।" यही सोचकर धन्नू कलकत्ता की ओर कमाने चल पड़ता है। 
उस जमाने में कलकत्ता में हाथ का रिक्शा चलता था। वहाँ जाकर वह रिक्शा चलाने लगता है और परिवार का पोषण करता है। उसकी मेहनत रंग लाती है और छोटा भाई मन्नू पढ़-लिखकर कलेक्टर बन जाता है।
जैसे ही वह कलेक्टर बनता है, अपनी शादी करता है और अपने माँ और भाई को भूल जाता है। अचानक एक दिन माँ बीमार होती है। माँ के बीमार होने के बाद बड़ा भाई धन्नू अपने छोटे भाई मन्नू को चिट्ठी लिखता है कि, "भैया मन्नू माँ बीमार है, कुछ रुपया भेज दो और चले भी आओ।" लेकिन मन्नू तो अपने धन के गुमान में था। न तो पैसे भेजता है और न ही घर जाता है। ऐसे में इलाज के अभाव में बुढ़िया माँ रमकलिया तड़प-तड़पकर मर जाती है। आज भाई के लिए त्याग करने वाला भाई धन्नू घर की चौखट पर बैठकर रो रहा है।

#संस्कार_सन्देश -
हमें अपने जीवन के नैतिक मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए। यदि परिवार हमारे लिए त्याग करता है तो हमें भी सदैव त्यागी बनना चाहिए।

कहानीकार-
#दीपक_कुमार_यादव (स०अ०)
प्रा० वि० मासाडीह
विकास खण्ड- महसी,
जनपद- बहराइच (उ०प्र०)

कहानी वाचन-
#नीलम_भदौरिया
जनपद- फतेहपुर (उ०प्र०)

✏️संकलन
📝टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद 
#दैनिक_नैतिक_प्रभात

Comments

Post a Comment

Total Pageviews