राष्ट्रीय गणित दिवस
2012 में भारतीय डाक टिकट पर रामानुजन दिखे,
श्रीनिवास रामानुजन हैं गणित की महान हस्ती।
आज महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की,
"राष्ट्रीय गणित" दिवस के रूप में मनाते हैं जयन्ती।।
गणित दिवस पर स्कूल कॉलेजों में होगा आयोजन,
गणित विषय के प्रति रुचि को जगाया जाएगा।
जगह-जगह आयोजित की जाएँगी कार्यशाला,
महान गणितज्ञ रामानुजन को कोई नहीं भूल पाएगा।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय रजवाना,
जनपद-मैनपुरी।
Comments
Post a Comment