विजय दिवस
आज सैनिकों के जज्बे शौर्य को है सलाम,
पाकिस्तान ने समर्पण का किया था काम।
आज बांग्लादेश को मिली थी आजादी,
1971 की जीत ने भारतवासियों में उमंग भर दी।।
विजय दिवस पर भारतीय सेना को नमन,
सरेंडर करने वाले पाकिस्तानियों का काँप रहा था तन।
प्रधानमन्त्री थीं 1971 में श्रीमती इन्दिरा गांधी,
जान कुर्बान करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय रजवाना,
जनपद-मैनपुरी।
Comments
Post a Comment