25 दिसंबर का दिवस

 25 दिसंबर का दिवस,

क्यों इतना विशेष है,

बच्चों ने बस क्रिसमस सुना है,

 जानकारी और भी शेष है।


आज ही के दिवस पंडित मदन-

 मोहन मालवीय का जन्म हुआ,

 महामना की उपाधि से नवाजे गए,

इनकी राष्ट्रभक्ति की भावना को

 सभी के दिलों ने छुआ।


आज ही के दिन अटल बिहारी जी

 ने भी जन्म लिया,

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े,

 दो बार प्रधानमंत्री बने,

देश हित व हिंदी प्रचारक के रूप

 में अतुलनीय काम किया।


25 दिसंबर को हम सभी तुलसी

 जी का पूजन भी करते हैं,

रोगों से बचाती है तुलसी गुणों की खान है,

पथरी, पीलिया, खाँसी, दमा आदि रोगों में,

सेवन करने से मिलता आराम है। 


रचयिता

डॉ0 प्रीति चौधरी,

सहायक अध्यापक,

उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनपेड़ा,

विकास खण्ड-सिकंदराबाद,

जनपद-बुलंदशहर।


Comments

Total Pageviews