मेरा परिषदीय स्कूल
जब स्कूल है अच्छा
तो यहाँ की हर चीज है अच्छी
हर चीज है अच्छी
जब सर हैं अच्छे
तो यहाँ की शिक्षा क्यों न हो अच्छी
क्यों न हो अच्छी
यहाँ की शिक्षा देखकर आँखों को आता है आराम
आता है आराम.....
जब यहाँ का पुस्तकालय है अच्छा
तो किताबें क्यों न हों अच्छी
जब किताबें हैं अच्छी
तो उनसे मिला ज्ञान क्यों न हो अच्छा
क्यों न हो अच्छा
जब स्कूल है अच्छा........ .........
जब व्यायाम शिक्षक हैं अच्छे
तो खेल क्यों न लगे अच्छे
जब स्कूल है अच्छा
तो बच्चे क्यों न लगे अच्छे
जब स्कूल है अच्छा........ ........
जब सोमवार का फल है अच्छा
तो दूध, तहरी क्यों न लगे अच्छी
जब स्कूल है अच्छा
तो यहाँ की हर चीज है अच्छी
रचयिता
राजीव कुमार सिंह,
सहायक अध्यापक,
कम्पोजित विद्यालय अख़री,
विकास खण्ड-हथगाम,
जनपद-फतेहपुर।
Comments
Post a Comment