गोवा मुक्ति दिवस
यूँ तो 1947 में ही,
हम थे आजादी को पाए।
फिर भी पुर्तगाली बैठे थे,
14 वर्ष तक गोवा में अधिकार जमाए।।
19 दिसम्बर 1961 में,
भारत ने ऑपरेशन 'विजय' शुरू किया।
आजाद कराया अपने गोवा को,
पुर्तगालियों को भारत से खदेड़ दिया।।
हमारे वीर जवानों ने,
जमकर पराक्रम था दिखाया।
अपनी शहादत देकर भी,
गोवा को था मुक्त कराया।।
30 मई 1987 को,
भारत में देखो गोवा पूर्ण राज्य हुआ।
अरब सागर से सटा,
सुंदरता ने इसकी सबके मन को छुआ।।
रचयिता
सुधांशु श्रीवास्तव,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर,
विकास खण्ड-ऐरायां,
जनपद-फ़तेहपुर।
Comments
Post a Comment