विश्व स्वास्थ्य दिवस

तर्ज -धीरे धीरे प्यार को

        

तन मन को हमें स्वस्थ बनाना है,

सुख पहला हमें पाना है।


मेवे, फल और सब्जी,

खाएँ खूब हम सब जी।

अनाज, दूध दालें भी,

खाएँगे खूब हम।

पिएँगे खूब पानी हम,

करेंगे ना नादानी हम।

उम्र लंबी पाएँगे,

रहेंगे दूर गम।

योग हमें अपनाना है,

सुख पहला हमें .........


सुख सारे मिल जाएँ,

चैन सुकूं हम पाएँ।

नित पैसे भी बचाएँ,

ना जाने कितने हम।

बीमारियाँ रहें दूर,

चेहरे पे आए नूर।

बात मेरी मानी तो,

न निकलेगा जल्दी दम।

महत्व स्वास्थ्य का बताना है,

सुख पहला .............


रचनाकार

सपना,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय उजीतीपुर,
विकास खण्ड-भाग्यनगर,
जनपद-औरैया।



Comments

Total Pageviews