प्रवेशोत्सव

प्रवेश बच्चों शुरू है, चले आओ तुम।

राह देखे हैं गुरुवर, चले आओ तुम।।


स्कूल स्वागत में बच्चों तुम्हारे सजें,

गीत साक्षरता के ही यहाँ पर बजें।

ज्ञान का दीप उज्ज्वल जलता यहाँ,

देखो तकदीर सबकी सँवरती यहाँ।

निःशुल्क है दाखिला, अब चले आओ तुम,

प्रवेश बच्चों शुरू है, चले आओ तुम।।

 

प्रवेश उत्सव मनाएँ चलो मिल सभी,

हाँ मिलेंगी किताबें यहाँ पर सभी।

ड्रेस, जूते व मोजे, बैग, स्वेटर मिले,

दूध, फल और भोजन से चेहरे खिलें।

निःशुल्क है सारी सुविधा, चले आओ तुम,

प्रवेश बच्चों शुरू है, चले आओ तुम।।


हाँ प्रोजेक्टर लगा स्मार्ट ये क्लास है,

हैं गणित किट कई, लैब विज्ञान है।

लो किताबें कहानी की पढ़ लो सभी,

लाइब्रेरी सजाकर है हमने रखी।

खेल के उपकरण हैं चले आओ तुम,

प्रवेश बच्चों शुरू है, चले आओ तुम।।


देखो शिक्षक यहाँ पर गुणी हैं सभी, 

प्यार, मेहनत, लगन से पढ़ाते सभी।

वो समझते हैं शिक्षण की बारीकियाँ,

अपनातें हैं वो शिक्षण की तकनीकियाँ।

मिलती शिक्षा है उत्तम, चले आओ तुम,  

प्रवेश बच्चों शुरू है, चले आओ तुम।।


हैंडवाशिंग बना है, कई नल लगे, 

पानी पीने का हरदम है स्वच्छ मिले।

शौचालय है क्रियाशील देखो यहाँ,

बच्चियों के लिए इनसीनरेटर यहाँ।

मन में लाओ न दुविधा, चले आओ तुम, 

प्रवेश बच्चों शुरू है, चले आओ तुम।।


सेनेटरी नैपकिन भी बँटे है यहाँ,

आयरन की गोली भी मिले है यहाँ।

हेल्थ चेकअप है होता हाँ चश्मा मिले,

साथ आओ सभी हम हाँ मिलकर चलें।

स्कूल तुमको पुकारे, चले आओ तुम,

देश के कर्णधारों, चले आओ तुम।।


प्रवेश बच्चों शुरू है, चले आओ तुम।

राह देखे हैं गुरुवर, चले आओ तुम।।


रचयिता

सुमन सिंह,

सहायक अध्यापक,

उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्ली,

विकास खण्ड-चोपन, 

जनपद-सोनभद्र।



Comments

Total Pageviews