आओ स्कूल चलें हम

विद्यालय है तैयार 

बच्चों के स्वागत को बेकरार

सब मिल करके चलें हम 

आओ स्कूल चलें हम 


सुबह-सवेरे बन ठनकर

सजकर और सँवरकर 

ले कर बैग और किताब

आओ स्कूल चलें हम


प्राथर्ना, कसरत और योगाभ्यास्

रहता हमारा स्वस्थ शरीर और दिमाग 

खेल-खेल मे सीखते हम 

आओ स्कूल चलें हम


मैडम सिखातीं कुछ नया प्रतिदिन

करती प्रयोग नए टीएलएम हर दिन 

पढ़ें रोज नया हम 

आओ स्कूल चलें हम


रचयिता

दिव्या दूबे,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय दउँ,

विकास खण्ड-असोहा,

जनपद-उन्नाव।



Comments

Total Pageviews