खेल - खेल में फलों के नाम

Apple मतलब सेब है होता, 
जो खाये वो स्वस्थ है होता।
Banana मतलब केला होता,
दुबला खाकर मोटा होता।
Black berry जामुन है होता,
बैंगनी रंग का फल है होता।
Black current फालसेब होता,
अजब रूप में गज़ब फ़ल होता।
Carrot मतलब गाजर होता,
आँखों की यह रोशनी बढ़ाता।
Coconut मतलब नारियल होता,
गरी संग मीठा पानी होता।
Custard Apple, शरीफा होता,
स्वाद मीठा सबको भाता
Cherry, विलायती मकोय  होता,
छोटा सा फल खट्टा - मीठा ।
Cucumber मतलब खीरा होता,
रायता और सलाद है बनता।
Date मतलब ख़जूर है होता,
आयरन का भण्डार है होता।
Fig मतलब अंजीर है होता,
जो खाता तंदुरुस्त हो जाता।
Goose berry होता आँवला ,
आँख- बाल को स्वस्थ बनाता।
Grapes का मतलब अँगूर होता,
विटामिन C का खजाना कहलाता।
Guava मतलब अमरूद है होता,
दाँत और पाचन दुरुस्त बनाता।
Lemon मतलब नींबू है होता,
खट्टा- खट्टा  रसीला फल होता।
Lychee मतलब लीची होता,
खट्टा-मीठा सबको भाता।
Mango मतलब आम है होता,
सारे फलों का राजा होता।
Mulberry मतलब शहतूत है होता,
लाल-हरा-काला कई रंगों में होता।
Musk milon खरबूजा होता,
गर्मी को है दूर भगाता।
Orange मतलब संतरा होता,
फल नारंगी खट्टा-मीठा होता।
Papaya मतलब पपीता होता,
पेट को फायदा पहुँचाता है।
Peach मतलब आडू होता,
खट्टा- मीठा रसीला होता।
Pear मतलब  नाशपाती होता,
ऊपर हरा अंदर सफेद है होता।
Pine apple मतलब अनन्नास होता,
जो खाये वो मस्त है होता।
Plum मतलब बेर है होता,
छोटा-मोटा खट्टा-मीठा होता।
Pomegranate मतलब अनार होता,
लाल-लाल मोती जैसे दानों से यह भरा है होता।
Nase berry मतलब चीकू होता।
सबसे अलग भूरा सा होता।
Sweet lime मतलब मौसमी होता,
कमजोर खाकर बलवान है होता।
Water chestnut मतलब सिंघाड़ा होता,
लाल,हरा मिठास भरा होता।
water melon तरबूज़ है होता,
ऊपर हरा अंदर लाल है होता।
Wood apple मतलब बेल है होता,
ऊपर सख़्त तो अंदर नर्म है होता।
गर्मी में ठण्डे का अहसास देता,
चाहें खाओ, चाहें शर्बत बनाओ।
बात पते की सब जन जानो,
भोजन संग रोज़ फल भी खाओ।
कमजोरी को दूर भगाओ,
मन और मष्तिष्क स्वस्थ बनाओ।।

रचयिता
सुप्रिया सिंह,
इं0 प्र0 अ0,
प्राथमिक विद्यालय-बनियामऊ 1,
विकास क्षेत्र-मछरेहटा,
जनपद-सीतापुर।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews