२८६~ राजेश तिवारी कन्या पू०मा०वि० महुआ, ब्लाक- महुआ, जनपद -बाँदा

🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्न शिक्षक भाई राजेश तिवारी जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र और आकर्षक बना दिया। जो हम सबके लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2234057783538473&id=1598220847122173

👉1-राजेश तिवारी (स०अ०) विद्यालय में नियुक्ति 04/02/2015 विभाग में नियुक्ति 29/12/2005
👉2-विद्यालय में 55 बच्चों का -नामांकन था। उपस्थिति बेहद कम रहती थी। विद्यालय भवन मरम्मत योग्य, वाउन्ड्री वाल ध्वस्त थी। मैंने b.d.0.और ग्राम प्रधान से निवेदन करके उपरोक्त कार्य पूर्ण कराते हुए बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय का भौतिक वातावरण आकर्षक बनाया।
👉3-विद्यालय में पंखे, ह्वाइटबोर्ड विद्यालय मद से, ट्यूब लाइट समाज द्वारा तथा कम्प्यूटर सेट इलाहाबाद बैक शाखा महुआ बाँदा के मैनेजर श्री शैलेन्द्र उपाध्याय जी द्वारा।
👉4- ग्राम प्रधान ग्रामवासियों श्री छोटेलाल मिश्र, श्री छोटेलाल तिवारी, श्री कमलेश शर्मा, श्री फेरनलाल शिक्षिका श्रीमती मनोज कुमारी।
👉5-सन् 2015--55, 2016---67, 2017--72, 2018----91 नामांकन एवं वार्षिक उपस्थिति औसत 70%।इसके घर-घर जाकर अभिभावक संपर्क, रुचिपूर्ण शिक्षण, आकर्षक विद्यालय, विभिन्न विद्यालयी गतिविधियों का क्रियान्वयन।
👉6- विद्यालय में बच्चों की अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे विषयों में समझ बढी।
👉7-समय समय पर विद्यालय में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन, शैक्षिक टूर, अभिभावकों से व्यक्तिगत संपर्क तथा विश्वास प्राप्त किया।
👉8- मेरा सभी शिक्षकों से मात्र यही कहना है कि हम अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ करे तथा उसे समाज में जरूर प्रसारित करें जिससे की शिक्षा का उत्थान हो और समाज में खोए हुए शिक्षक के सम्मान को पुनः स्थापित किया जा सके।
👉9- विद्यालय का नाम कन्या पू०मा०वि० महुआ, ब्लाक- महुआ, जनपद -बाँदा
















👉नोट:- आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

निवेदक: विमल कुमार
22-12- 2018

Comments

Post a Comment

Total Pageviews