अभियान गीत

पढ़ना है हमें पढ़ना है हमको आगे बढ़ना है।
खुद से वादा करना है अब नहीं किसी से डरना है।
पढ़ना है...

मेहनत हम कर जाएँ तो सूरत बदल ही डालेंगे
अपने अंधियारे कल को रोशन करके मानेंगे
राह ज्ञान की अपनाकर अब मंजिल हासिल करना है।
पढ़ना है..

छोटा बड़ा नहीं कोई ना कोई ऊँचा नीचा है
राम वही अल्लाह वही और वही तो ईसा है

हमें एकता की भारत में नई कहानी गढ़ना है
पढ़ना है..

वतन से अपने प्यार हमें हम ही इसके नायक हैं
हम ही इसके कर्मवीर कर्मठता के परिचायक हैं

देश के मस्तक को दुनिया में गर्व से ऊँचा रखना है
पढ़ना है...

हर एक बुराई को अपनी अच्छाई से मारेंगे
मन में झूठ कहीं होगा तो सच्चाई से मारेंगे

नैतिकता का पाठ सीखकर सच्चा मानव बनना है,
पढ़ना है हमें पढ़ना है हमको आगे बढ़ना है
खुद से वादा करना है अब नहीं किसी से डरना है
पढ़ना है हमें पढ़ना है हमको आगे बढ़ना है।।

रचयिता
पीयूष त्रिवेदी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भैनामऊ,
विकास खण्ड-सुरसा,
जनपद-हरदोई।

Comments

Total Pageviews