५२०~ भावना पाण्डे (स०अ०) राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठघरिया विकासखण्ड-हल्द्वानी, जनपद-नैनीताल (उत्तराखण्ड)
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद परिवार के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड से अनमोल रत्न शिक्षक बहन भावना पाण्डेय जी से करा रहे हैं। आपके सकारात्मक एवं समर्पित सतत प्रयासों के द्वारा आज विद्यालय बच्चों एवं अभिभावकों के लिए आकर्षक शिक्षा एवं विश्वास का केन्द्र बन गया है जो हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक प्रयास हैं।
आइये देखते हैं आप द्वारा किए गये प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयासों को🙏
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3038118899799020&id=1598220847122173
👉1- शिक्षक परिचय -
भावना पाण्डे (स०अ०)
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठघरिया
विकासखण्ड-हल्द्वानी, जनपद-नैनीताल (उत्तराखण्ड)
प्रथम नियुक्ति : 23- 02- 2005
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने हेतु प्रयास :-
रा०प्रा० मवि० कठघरिया जो कि जीर्ण शीर्ण भवन में संचालित विद्यालय था, उसे (प्र०अ०) व प्रबन्धन समिति द्वारा समुदाय एवं अभिभावकों की बैठकें बुलवाई और विद्यालय के प्रति लोगों में अपनेपन का भाव जागृत किया।
अध्यापक द्वारा (प्र०अ०) को विद्यालय प्रबन्धन समिति व समुदाय के सहयोग लेने में सहयोग दिया गया।
किये गये कार्यों का विवरण -
🌟a- पेय जल व्यवस्था
🌟b- चहारदीवारी का विस्तारीकरण
🌟c- विद्यालय प्रांँगण में फर्श का निर्माण
🌟d- आकर्षक फुलवारी का निर्माण
🌟e- औषधिवाटिका का निर्माण (तेज पत्ता, तुलसी, पान आदि। )
🌟f- एस०एम०सी० की बैठक हेतु कुर्सियों की व्यवस्था
🌟g- छात्रों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था
🌟h- विद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था
🌟i- कार्यालय हेतु कुर्सियों व आल्मारियों की व्यवस्था
👉3-किये गये प्रयासों के परिणाम-
🌟a -छात्र नामांकन में वृद्धि।
🌟b -छात्र उपस्थिति दर 90 प्रतिशत से अधिक।
🌟c -समुदाय में विद्यालय के प्रति अपनेपन का भाव।
🌟d -विद्यालय परिसर, जीर्ण शीर्ण होते हुए भी, सुविधाजनक बनाना।
🌟e -विद्यालय की भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति।
🌟f- आकर्षक फुलवारी एवं औषधि वाटिका का निर्माण।
🌟g -विद्यालय में आनन्दमयी वातावरण का सृजन।
🌟h -छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास।
👉4- छात्रों की उपलब्धि :-
🌟a - शिक्षा के क्षेत्र में - वर्ष 2010 से लगातार संकुल व विकासखण्ड व जिला स्तर पर विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के साथ स्थान प्राप्त।
वर्ष 2020-21 में विद्यालय के दो छात्रों का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन।
लॉक डाउन के दौरान आयोजित, नृत्य, गीत, चित्रकारी, योग, कविता पाठ आदि में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग।
🌟b) - क्रीडा के क्षेत्र में :-
संकुल, विकासखण्ड, जनपद व राज्य स्तर तक पहुंचना। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग व स्थान प्राप्त। विगत दो वर्षो से राज्य स्तरीय कबड्डी व खो खो प्रतियोगिता में चयन।
🌟c - पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में -
महापुरुषों की जयन्ती (जन्मदिवस) पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण स्वच्छता।
🌟d -समाजोपयोगी कार्य -
समाजोपयोगी कार्य के अंतर्गत छात्रों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ, नशाबन्दी, कन्या भ्रूण हत्या उन्मूलन, दहेज विरोधी जागरुकता अभियान।
🌟e-2012 में कक्षा-5 के छात्र रोहित मिश्रा, का,राज्य स्तर पेंटिंग प्रतियोगिता में चयन।
👉5 -राष्ट्रीय पर्वों, राजकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन -
राष्ट्रीय पर्वों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। राष्ट्रीय पर्वों पर समुदाय एवं अभिभावकों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जाती है। इन दिवसों से पूर्व समुदाय द्वारा विद्यालय में श्रमदान भी किया जाता है। विद्यालय में राजकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से किया जाता है।
👉6- विद्यलय में उपलब्धता भौतिक संसाधन -विद्यालय भवन का आकर्षक परिवेश, छात्रों के लिए प्रांँगण में बैठने हेतु उचित व्यवस्था, खेलने के लिए खुला परिवेश, प्राकृतिक सुन्दरता, एस० एम० सी० बैठक के लिए कुर्सियाँ, छात्रों के लिए पर्याप्त फर्नीचर, हारमोनियम, ढोलक, पी०टी० ड्रम, बिगुल सहित क्रिकेट, लूडो कैरम, बैडमिंटन, हाईजम्प स्टैण्ड, फुटबॉल आदि खेल सामग्री उपलब्ध हैं।
👉7-समय समय पर बाल मेले के आयोजन में बच्चों के साथ प्रतिभाग।बच्चों द्वारा कहानी निर्माण में प्रोत्साहन।
👉8- शिक्षकों की उपलब्धियाँ :-
✍🏽A - नवाचारों का विवरण -
🌟a - प्रार्थना सभा में प्रत्येक दिन गाइड के रूप में कक्षा-1 से सभी कक्षाओं के बच्चों का प्रतिभाग।
🌟b - गतिविधि आधारित शिक्षण को प्राथमिकता।
🌟c - स्थानीय परिवेश को सम्मिलित कर शिक्षण।
🌟d -औषधीय पौधों के लाभ, उपयोग एवं महत्व को मूर्त रूप में बताना।
🌟e -आनन्दमयी वातावरण में शिक्षण।
🌟f - छोटे बच्चों को भी बड़े बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में शामिल करना।
🌟g - छात्रों को स्वयं सृजन का अवसर देना।
🌟h -बाल सभा में प्रत्येक दिन नये संचालक को अवसर।
🌟i -आई० सी० टी० आधारित शिक्षण
🌟j - टी० एल० एम० व आर्टस एण्ड क्राफ्ट व खेल गतिविधि आधारित शिक्षण।
🌟l- स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भोजनमाताओं के सहयोग से तैयार प्रांँगण में उपलब्ध कटहल,कद्दू की सब्जी तैयार कर बच्चों को देना, तथा बच्चों को यह जानकारी देना कि ताजी सब्जियाँ बीमारियों से बचाती हैं ।
🌟m- लॉक डाउन के दौरान छात्रों को ऑन लाईन शिक्षण के साथ ऑफलाइन शिक्षण भी देना, जिसका सकारात्मक परिणाम यह रहा, कि राज्य स्तर पर आयोजित ऑनलाइन आर्टस एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग।
🌟n-छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण सृजित करने के लिए
सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार, सर्वाधिक उपस्थिति पुरस्कार, कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार व अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन में पुरस्कार की व्यवस्था।
👉8 -शिक्षक सम्मान एवं पुरस्कार विवरण -
🌟a -वर्ष 2020-21 में विकासखण्ड स्तर पर अध्यापक सम्मान।
🌟b -वर्ष 2019-20 में विकासखण्डस्तर पर सपनों की उडान में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधन समिति पुरस्कार।
🌟c - वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र।
👉9 -संदेश :
✍🏽A-मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश -
मिशन शिक्षण संवाद शिक्षकों के
लिए बेहतरीन मंच है, जहाँ नवाचारी, शैक्षिक उन्नयन एवं अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाता है। मिशन शिक्षण संवाद द्वारा शिक्षण कार्य हेतु उपलब्ध सामग्री बहुत उपयोगी साबित हो रही है। मिशन से जुड़े सभी सहयोगियों का बहुत-बहुत धन्यवाद।
✍🏽B -शिक्षकों के लिए संदेश-
हम सभी शिक्षक अपने छात्रों के लिए प्रतिदिन कुछ नया करने का सपना देखें, जिससे हमारे छात्र एक नई उड़ान भर सकें। किसी भी शिक्षक की सफलता उसके द्वारा पढ़ाये गये छात्रों की सफलता पर निर्भर करती है।
संकलन: माधव सिंह नेगी
टीम मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड
नोट : मिशन शिक्षण संवाद परिवार में सहयोग और सुझाव के लिए मिशन के वाटसअप नम्बर 9458278429 पर लिखें।🙏
Comments
Post a Comment