मीना

सबकी लाडली प्यारी मीना

जन्मदिन की तुम्हें बहुत बधाई

नहीं कर पाए जो हम शिक्षक

वो तो मीना तू ही कर पाई

बनना चाहें तुझ सा ही हर कोई

बाल मन पर है तू तो छाई

बच्चे रखते हैं अब सफाई का ध्यान

स्वच्छता की तूने अहमियत बताई

जीवन बदला तूने बालिकाओं का

करती हैं अब जमकर पढ़ाई

तेरी सीख के ही कारण मीना

आत्मरक्षा का बालाएँ प्रशिक्षण पाईं

आँखें खुल गईं अभिभावकों की भी

नहीं करते अब छोटी बच्चियों की सगाई

बहुत-बहुत आभार तेरा मीना

हर स्कूल में जो है तू आई।। 


रचयिता

भावना तोमर,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय  नं०-1 मवीकलां,

विकास खण्ड-खेकड़ा,

जनपद-बागपत।



Comments

Total Pageviews