विश्व हृदय दिवस
हृदय का अहम अंगों में स्थान,
इसके बिना सब रहे वीरान।
धड़कना जो इसने एक पल छोड़ा,
मुश्किल में पड़ जाए अपनी जान।।
दिनचर्या हमारी हुई अव्यवस्थित,
सब कुछ हुआ आज अस्त-व्यस्त।
हृदय पर पड़ा है खराब प्रभाव,
दबाव ना हो जहाँ हृदय है स्थित।।
हृदय स्वस्थ रखने को यह दिवस मनाएँ,
जागरूकता फैलाने को सबको बताएँ।
खानपान अपना हमें है सुधारना,
स्वस्थ जीवन -शैली के प्रभाव बताएँ।।
"यूज़ हार्ट टू कनेक्ट" इस वर्ष की थीम,
योग शिविरों के आयोजन की है धूम।
ब्लड- प्रेशर, ब्लड- शुगर का परीक्षण कराएँ,
मानसिक तनाव को अब करना है कम।।
धूम्रपान को भी अब रोकना है,
अहम अंग हृदय को धड़कने देना है।
खुश होगा तब हमारा जीवन,
हृदय दिवस का मकसद पूर्ण करना है।।
Comments
Post a Comment