मीना का जन्मदिन

छात्र संगठन( UNICEF) की है ये परिकल्पना,

नौ(9) वर्ष की एक लड़की मीना।

उत्साह, उमंग से भरी हुई 

कमजोरों संग जो खड़ी हुई।

मीना बालिकाओं का प्रतीक,

आकलन जो करती है सटीक।

मीना जीना सिखलाती है,

और लिंग भेद को मिटाती है।

बालिका शिक्षा पर इसका जोर,

और बढ़ा रही मित्रता की डोर।

अवसर समान देती सबको,

है नहीं किसी का डर इसको।

अभिभावक को जागरूक करना,

यही मीना का सबसे कहना।

छात्र संगठन..........................

नौ वर्ष की............................

अब मीना की इच्छा जानो,

तुम इसके नियमों को मानो।

केवल शुद्ध जल का प्रयोग करो,

शौचालय का उपयोग करो।

खाने से पहले, शौच के बाद

साबुन से हाथ तुम्हें धोना,

भारत रखना है स्वच्छ स्वस्थ

और स्वच्छ स्वस्थ खुद भी होना।

छात्र संगठन............................

नौ वर्ष की..............................

सुनो, मंच का गठन बताते है,

कितने पद हैं, समझाते हैं।

ये 20 सदस्यीय एक समिति,

कर रही बालिकाओं की प्रगति।

बाल मित्र समाज निर्माण करे,

समूह संग मिलकर कार्य करे।

साकार हो मीना का सपना,

बेटी को हक भी मिले अपना।

छात्र संगठन......................

नौ वर्ष की एक..................


रचयिता

अंकुर पुरवार,

सहायक अध्यापक,

उच्च प्राथमिक विद्यालय सिथरा बुजुर्ग,

विकास खण्ड-मलासा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews