दैनिक प्रतियोगिता प्रभात, क्रमांक- 659, दिनांक- 23-09-2021 दिन- गुरुवार*

_*दैनिक प्रतियोगिता प्रभात 📝*_  *क्रमांक- 659*
*दिनांक- 23-09-2021  दिन- गुरुवार*
*~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~* 
 
*निर्देश:–अनुच्छेद के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए–*
*अनुच्छेद–*
 अपने अनमोल विचारों से मानव को एक नई दिशा दिखाने वाले कबीर दास जी की एक बड़ी सीख यह भी है कि वह दिखावे से मुक्ति की सलाह देते हैं‌। वह कहते हैं किसी भी व्यक्ति के दिखावे पर हमें नहीं जाना चाहिए बल्कि अपनी बुद्धि और विवेक का प्रयोग करना चाहिए और यह समझना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति जाति से सज्जन या श्रेष्ठ नहीं होता। इसका निर्धारण तो वास्तव में आपके कर्मों से होता है। इसलिए किसी का उनके दिखावटी तत्वों के आधार पर मूल्यांकन नहीं करें, ठीक वैसे ही जैसे तलवार का मूल्य होता है न कि उसके खोल के तौर पर इस्तेमाल होने वाली म्यान का जो सोने-चांदी और मखमल से बनी होती है। अगर तलवार में धार ना हो तो सुंदर से सुंदर म्यान भी व्यर्थ है।
      प्राय: देखा गया है कि दिखावे में अक्सर खुद को सही साबित करने के लिए लोग सब कुछ गलत कर देते हैं ।कभी-कभी तो कुछ लोग इतना दिखावा कर देते हैं कि स्वयं को उपहास का पात्र तक बना लेते हैं। उसके बाद लज्जा का शिकार होते हैं।

*प्र०:1-* कबीरदास अपने ....... से मानव को नई दिशा दिखाते है?
(A) बेमेल विचार (B) अनमोल विचार
(C) अनावश्यक विचार (D) उपरोक्त सभी

*प्र०:2-* कबीर दास किस से मुक्ति की सलाह देते हैं?
(A) दिखावे (B) मुस्कुराने (C) बात करने (D) सहयोग

*प्र०:3-* व्यक्ति किस से श्रेष्ठ या सज्जन नहीं होता?
(A) बुद्धि (B) विवेक (C) जाति (D) कर्म

*प्र०:4-* अगर तलवार में ......... ना हो तो सुंदर से सुंदर म्यान भी व्यर्थ है?
(A) धार (B) सोना (C) चाँदी (D) मखमल

*प्र०:5-* दिखावे के चक्कर में लोग अपने आप को किस का पात्र बना लेते हैं?
(A) सुंदरता का   (B) गुणवान व्यक्ति 
(C) अमीर व्यक्ति (D) उपहास


*क्रमांक 658 के प्रश्नों के उत्तर नीचे लिंक से दैनिक प्रतियोगिता प्रभात इमेज में देखें।*
_____________________________
फेसबुक लिंक 🖇️ 
______________________________



Comments

Total Pageviews