मीना दिवस

24 सितम्बर की तिथि है आयी, 

है मीना का जन्म दिवस, दें बधाई।

24 सितम्बर सब मीना दिवस मनाते,

आओ मीना के बारे में तुम्हें बताते।।

 

9 वर्ष की लड़की है अपनी प्यारी मीना,

जो 'यूनीसेफ' की है परिकल्पना। 

उमंग, उत्साह से है भरी हुई वो, 

सोच सकारात्मक रखती है वो।। 


प्रश्न पूछने में नहीं झिझकती,

मदद करने को तत्पर रहती। 

कमजोर वर्ग के लिए आवाज उठाती,

संवेदनशीलता का भाव दिखाती।। 


राजू उसका छोटा भाई, 

मिठ्ठू उसका पालतू तोता। 

दोस्तों के अब नाम सुनो, 

दीपू, रानू, सुमित, रीना, कृष्णा।। 


मीना को केन्द्रीय पात्र बनाकर देखो,

कहानियों, फिल्मों की रचना की गई देखो।

सुन्दर ग्रामीण परिवेश का रंग है, 

दादी, माता-पिता, बहन रानी भी संग हैं।।


है उद्देश्य इसका बड़ा निराला, 

सबका है वो जाना-भाला।

बालिका शिक्षा पर जोर देना, 

लिंग -भेद को है मिटाना।।

 

निर्माण बाल-मित्र समाज का करना,

मित्रवत व्यवहार को अपनाना।

समान अवसर सबको उपलब्ध कराना, 

उद्देश्य इसका हरगिज भूल न जाना।।


प्रसारण मीना की कहानियों का, 

रेडियो और टीवी पर है हुआ।

मीना, उसकी कहानियाँ उत्तम संदेश देती हैं, 

मीना की किताबें भी नैतिक सीख संजोती हैं।।


बच्चों चपल, चतुर मीना अपनी,

कितनी अच्छी बातें सिखलाती है।

खुद स्कूल पढ़ने प्रतिदिन वो जाती,

प्रेरित कर सबको स्कूल बुलाती है।।


रचयिता

सुमन सिंह,

सहायक अध्यापक,

उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्ली,

विकास खण्ड-चोपन, 

जनपद-सोनभद्र।



Comments

Total Pageviews