अंत्योदय दिवस
समाज के गरीब तबके के उत्थान को,
हुए समर्पित, प्रसारित किया ज्ञान को।
मजबूत और सशक्त भारत के लिए,
निछावर तक कर दिया अपने प्राण को।।
गरीबों, दलितों के हक के लिये आवाज उठाये,
गरीबी उन्मूलन को, अंत्योदय का नारा लगाये।
2017 में शुरू हुआ, 'अंत्योदय दिवस' उत्सव,
पिछड़ो के विकास को, शासन भी साथ में आये।।
युवा कौशल विकास कार्यक्रम की, हुई शुरुआत,
सुविधाओं को हर व्यक्ति तक, पहुँचाने की थी बात।
25 सितंबर 1916 को, पंडित दीनदयाल थे जन्मे,
11 फरवरी 1968 को, उनकी मृत्यु से लगा आघात।।
रचयिता
वन्दना यादव "गज़ल"
अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,
विकास खण्ड-डोभी,
जनपद-जौनपुर।
Comments
Post a Comment