मातंगिनी हाजरा
मातंगिनी हाजरा भारत की एक
महान महिला क्रान्तिकारी थीं
स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया
'गाँधी बुढ़ी' के नाम से जानी जाती थीं।।
प्रसिद्धि क्रांतिकारी मातंगिनी हाजरा
का जन्म 19 अक्टूबर 1870 को हुआ
पूर्वी बंगाल मिदनापुर जिले के होगला
ग्राम में एक निर्धन परिवार में हुआ।।
अद्भुत शौर्य और साहस के बल पर
इतिहास के पन्नों में जगह बनाई
भारत छोड़ो आंदोलन में आपने
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।
राष्ट्रीय ध्वज को हाथ में लेकर
मातंगिनी ने जुलूस की अगुवाई की
तिरंगा हाथों से गिरने न दिया और
अंग्रेजों की गोलियाँ खायी थीं।।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment