बच्चों के प्यारे नेहरू चाचा

बच्चों के प्यारे नेहरू चाचा

देश के पी॰एम॰ थे

आजादी के दीवानों में

सबसे पहले इनका नाम

गांधी जी के सहयोगी

बनकर चलना था इनका काम

एश ओ आराम का जीवन त्यागा

भारत माँ का दामन थाम

लाल किले से स्वतंत्र भारत का

दुनिया को दिया था पैगाम

सिर पर टोपी अचकन पहने

होंठों पर खिलती मुस्कान

नन्हे-मुन्ने बच्चों में बसते 

थे चाचा नेहरू के प्राण

इसलिए अपना जन्मदिन

कर दिया बच्चों के नाम

सारे बच्चों के प्यारे थे

क्या भारत और क्या जापान

आज तुम्हारे जन्म दिवस पर

चाचा नेहरू तुम्हें प्रणाम


रचयिता

शालिनी शर्मा,

सहायक अध्यापक,
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छापुर,
विकास खण्ड-भगवानपुर,
जनपद-हरिद्वार,
उत्तराखण्ड।



Comments

Total Pageviews