ऑनलाइन शिक्षण

वर्तमान समय की बड़ी चुनौती,

शिक्षा के उत्थान की|

ऑनलाइन शिक्षण के द्वारा,

बच्चों के कल्याण की|


गुणवत्तापूर्ण हो पढ़ाई,

सरकार ने यह नीति अपनाई|

सहयोग अभिभावक का है जरूरी,

बिन सहयोग यह नीति अधूरी| 


अभिभावक शिक्षक दोनों आधार,

मिलकर करें ऑनलाइन शिक्षण साकार|

जागरूकता है बहुत जरूरी,

कमी तभी हो शिक्षण की पूरी|


स्वास्थ्य का भी हम ध्यान रखें,

 नन्हें-मुन्ने बच्चों का|

मोबाइल फोन से ना हो नुकसान,

कोमल-कोमल बच्चों का|


शिक्षक और अभिभावक मिलकर,

बच्चों का सहयोग करें|

नन्हें-मुन्ने आगे बढ़े,

उज्ज्वल देश का भविष्य बनें|


 रचयिता

नौरीन सआदत,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिसौरा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।

Comments

Total Pageviews