विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस

पर्यावरण संतुलन को मनाया यह दिवस,

जागरूकता की वृद्धि हो प्रतिवर्ष,

सकारात्मकता आये जन -जन के मन में,

घटे यह समस्या जो है वैश्विक स्तर।


1992 को हुई थी शुरुआत,

उद्देश्य योजना को करना था क्रियान्वित,

पर्यावरण गुणवत्ता का हो संरक्षण,

अंबर हो स्वच्छ, वायु कम प्रदूषित।


परिस्थितियाँ हमें करें प्रभावित,

विकास को भी करें संशोधित,

थीम 2020 जैव विविधता,

ऐसा दिवस किया गया शोभित।


प्रश्न है ये अस्तित्व का,

मानव रक्षा के तरीकों का,

स्वस्थ जीवन का है यह अधिकार,

प्रकृति से ना लो प्रतिकार।


पर्यावरण की देखभाल की लें शपथ,

कभी ना भटकें अपना पथ,

इसकी ना हो अवहेलना,

विकास की ओर हों उन्मुख।


रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।


Comments

Total Pageviews