महिला सशक्तीकरण विशेषांक-235, डॉ०करिश्मा कौशिक

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-235*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2823289364615309&id=1598220847122173

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 28 नवम्बर 2020)
नाम - डॉ०करिश्मा कौशिक
पद- सहायक अध्यापक
विद्यालय- उच्च प्राथमिक विद्यालय पैरहा, समरेर,  बदायूं
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
मेरी नियुक्ति २०१५ में विज्ञान सहायक अध्यापक के पद  पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पैरहा, समरेर, बदायूं में हुई थी। सितम्बर २०१५ में नियुक्ति के पश्चात मार्च में प्रधानाध्यापक सर के सेवानिवृत्त होने के कारण मुझे विद्यालय का चार्ज मिला जो कि मेरे लिए एक चुनौती थी। नई नौकरी और विद्यालय का चार्ज ।
👉विद्यालय की समस्या__
समस्त विद्यालय का फर्श टूटा था जिसमें बहुत साँप निकलते थे। विद्यालय की खिड़कियां टूटी थी, चहारदीवारी न होने के कारण जानवर तथा  गाँव के लोगों का विद्यालय में हस्तक्षेप रहता था।विद्यालय में जानवर बांधते थे।शौचालय भी टूटा हुआ था।बिजली का कनेक्शन भी न था। विद्यर्थियों की उपस्थिति भी कम रहती थी।धीरे धीरे भौतिक परिवेश में सुधार हुआ जैसे- फर्श तथा शौचालय बनवाया गया, खिड़कियां लगवाई गई, तथा बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई।चहारदीवारी बनवाई गई जिससे जानवरों का बांधना बंद हुआ एवम् अतिक्रमण भी समाप्त हुआ। नामांकन और उपस्थिति में बढ़ोतरी हुई।शिक्षा सुचारू रूप से शुरू होने के साथ मीना मंच, विज्ञान- गणित प्रयोगशाला, पुस्तकालय, फर्नीचर तथा  इंसीनरेटर का भी निर्माण करवाया गया।
👉 बच्चों ने न्यायपंचायत तथा ब्लॉक स्तर पर खेलकूद में प्रतिभाग किया है।
👉 समय समय पर बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे सुलेख, मेहंदी, कला, क्राफ्ट तथा विषय की वाद विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया जाता है।
👉  बच्चों को मोटिवेट करने की लिए समय समय पर उन्हें पुरस्कार  भी प्रदान किए जाते हैं।
👉 मीना मंच द्वारा बालिकाओं को सामाजिक रूढ़िवादिता के बारे में जागरूक किया जाता है तथा पढ़ाई का महत्व समझाते हुए उन्हें लगातार विद्यालय आने को कहा गया जिससे उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि हुई और उनकी उपस्थिति में बढ़ोतरी हुई।
👉 सामान्य ज्ञान की प्रश्नोत्तरी के आयोजन से बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि हुई।
✨ शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार द्वारा प्रदर्शनी व सम्मान समारोह में प्रतिभाग
✨ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन द्वारा प्रशस्ति पत्र
✨ NATIONAL CHILDREN'S SCIENCE CONGRESS UP ki DISTRICT GUIDE TRAINING workshop mai प्रतिभाग
✨ मीना सुगमकर्ता के प्रशिक्षण में प्रतिभाग
✨ राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला , उत्तर प्रदेश में प्रतिभाग
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*


Comments

Total Pageviews