अन्तर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस

आओ प्यारे बच्चों जानो आज का दिवस,

20 नवम्बर मनाते बाल अधिकार दिवस।

1954 को इसकी शुरुआत हुई,

बच्चों के अधिकारों को बतलाता ये दिवस।


बच्चे जानें अपने अधिकार,

परेशानियाँ करें दरकिनार।

करें अपने अधिकारों का प्रयोग,

जीवन जियें और बेहतर।


पहला शिक्षा का अधिकार,

दूसरा स्वास्थ्य और पर्याय।

सुरक्षा का हो वातावरण,

प्रोत्साहन भी मिले बराबर।


खेलने के हों समान अवसर,

लड़का लड़की हो दोनों बराबर।

काम का न हो उन पर बोझ,

भोजन मिले उनको पोषक।


अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता हो सबको,

समय मिले हर बच्चे को।

पालकों को भी होना है जागरुक,

विशेष सुरक्षा हो निशक्तों को।


संविधान ने दिए बच्चों को ये अधिकार,

कोई न करे उनके कोमल मन पर प्रहार।

आने वाले भविष्य की ये पौध हैं,

प्रत्येक बच्चा जाने अपने अधिकार।


रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।

Comments

Total Pageviews