काव्यांजलि,1119, दिनांक- मंगलवार, 24 नवम्बर 2020

*बेसिक की कविताएं*

# *काव्यांजलि* #
टीम मिशन शिक्षण संवाद की ओर से कविताओं का नया संग्रह

🔵🔴 *काव्यांजलि,1119* 🔴🔵
दिनांक- मंगलवार, 24 नवम्बर 2020 ~~~~~~


कक्षा- 6
विषय- गणित
*प्राकृतिक संख्याएँ*

🔵🟣 *काव्यांजलि, 114* 🟣🔵 
दिनांक- मंगलवार, 24.11.2020.............

कक्षा-2
 विषय- हिन्दी
 पाठ- 1 *भालू ने खेली फुटबॉल*

आया मौसम सर्दी का,
चारों ओर कोहरा छाया।
गोल-मटोल शेर का बच्चा,
जामुन के नीचे सोया।।

तभी पहुँचे भालू राजा, 
देखा गोल-मटोल बच्चा।
उसने समझा मुझे,
फुटबॉल मिला ये अच्छा।।

भालू ने पैर से दिया उछाल, 
टूटी डाली, ज्यों ही पकड़ी डाल।
मामला भालू की समझ में आया,
दौड़कर उसने बच्चे को बचाया।।

खेलते-खेलते हो चली थी शाम, 
भालू भगा, बच्चा गिरा धड़ाम।
टूटी देखकर अपनी डाली, 
बच्चे पर बरस पड़ा माली।।

🙏 रचना- 
अनिता नौडियाल (स०अ०) 
रा० प्रा० वि० मैखण्डी मल्ली
ब्लाॅक - कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल

✏️संकलन-
📝 *काव्यांजलि टीम, मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews