प्यारी मीना

मेरी मीना अच्छी मीना बात हमें बतलाती है।

उसकी बात हम सब मानें हमें यही सिखाती है।।

पौष्टिक भोजन हम सब खा कर,

बीमारी से बच जाएँ हम।

माता-पिता की बात मानकर जीवन धन्य बनाएँ हम।।

घर के कामों को सिखाकर जीवन धन्य बनाती है।।

मेरी मीना अच्छी मीना बात हमें बतलाती है।

आपस में नहीं लड़ना हमको,

एकता भी सिखाती है। 

छोटी-छोटी बचत को करना भी हमको सिखलाती है।

मेरी मीना अच्छी मीना बात हमें बतलाती है।

लगन से पढ़ाई करके,

जीवन सफल बनाएँ हम।

निरंतर प्रयास से लक्ष्य को पाकर।

शिखर को छू लें हम।।

हिम्मत से हरदम आगे बढ़ना,

यह भी हमें सिखलाती है।। 

मेरी मीना अच्छी मीना बात हमें बताती है।


रचयिता

बीना रानी,

सहायक अध्यापक, 

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुल नानू ऊ,

विकास खण्ड-अकराबाद,

जनपद-अलीगढ़।

Comments

Total Pageviews