विश्व हृदय दिवस

हृदय रोग आजकल विश्व में है सबसे गंभीर समस्या,

हृदय के साथ छेड़छाड़ से हृदय रोगियों की बढी़ है संख्या।

हायपरटेंशन, धूम्रपान, तनाव, थकान हैं हृदय रोग के कारण,

अधिक दबाव, तनाव, थकान हृदय का करता नुकसान प्रदूषण।


संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2000 से पहला हृदय दिवस मनाया,

अपने हृदय के प्रति ना रहें लापरवाह, जागरूक कराया।

डॉक्टर के हिसाब से डार्क चॉकलेट हृदय के लिए है बेहतरीन,

हृदयघात का मुख्य कारण बन रही है आजकल चटोरी जुबान।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews