अभियंता दिवस

15 सितंबर को अभियंता दिवस मनाओ,

महान अभियंताओं को याद कर जाओ।

भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन,

महान अभियंता है इनको न तुम भुलाओ।।


आधुनिक भारत की रचना किए थे,

नए रूप में इनको ढाल दिए थे।

समर्पण उनका रहा हमेशा सराहनीय,

असाधारण योगदान भी किए थे।।


नई सिंचाई प्रणाली "ब्लॉक सिस्टम" शुरू किया,

मैसूर में कृष्ण राज सागर बांध में योगदान दिया।

पुणे में खड़कवासला जलाशय में बांध बनाया,

कावेरी नदी पर कृष्णा राज सागरा बांध बनाया।।


विशाखापट्टनम बंदरगाह की रक्षा प्रणाली की विकसित,

मॉडर्न मैसूर स्टेट  के पिता हुए घोषित।

तिरुमला- तिरुपति के बीच सड़क निर्माण योजना बनाई,

आदर्शवादी, समय पाबंद और अनुशासन वाले थे व्यक्ति।।


"स्मार्ट इंजीनियरिंग फॉर ए बेटर वर्ल्ड" थीम इस वर्ष की,

उद्देश्य सम्मानित करना योग्यता सभी की।

बच्चों को उनकी महत्ता से अवगत है कराना,

"बैटर वर्ल्ड" का निर्माण हो कोशिश सभी की।।


रचयिता

नम्रता श्रीवास्तव,

प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,

जनपद-बाँदा।

Comments

Total Pageviews