स्कूल चलें

खुल गये फिर से स्कूल, 

चलो-चलो सब चलें स्कूल।

स्कूल हमारा विद्या का मन्दिर, 

बच्चों तुम सब इसके प्यारे फूल।।

खुल गये ------------------------

चलो-चलो ----------------------


सूना था ये ज्ञान का उपवन,

खग बन चहकें बच्चे हर्षित मन।

फिर न आये देखो भगवन,

शिक्षा की राहों में शूल।।

खुल गये ---------------------

चलो-चलो -------------------


शिक्षक प्यार से बहुत पढ़ाते,

ज्ञान का उज्जवल दीप जलाते।

पढ़-लिख कर तुम आगे बढ़ना 

ये बातें न हरगिज जाना भूल।।

खुल गये ----‐-------------------

चलो-चलो ---------------------


कार्यपुस्तिका गणित, विज्ञान की आयी, 

पहल जूनियर की बहुत सुहायी।

दक्ष बनेंगे हर विषय में बच्चे,

गतिविधि व खेल माध्यम अनुकूल।।

खुल गये --------‐--------------------

चलो-चलो ---------------------------


स्कूल जाने की हो गयी तैयारी,

संग रीडिंग कैंपेन भी है जारी।

पठन लक्ष्य कर लेंगे हासिल,

हिम्मत के आगे हर बाधा फिजूल।।


खुल गये फिर से स्कूल, 

चलो-चलो सब चलें स्कूल।।


रचयिता

सुमन सिंह,

सहायक अध्यापक,

उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्ली,

विकास खण्ड-चोपन, 

जनपद-सोनभद्र।



Comments

Total Pageviews